Patriotic Hindi Poem । देशहित पर कविता

हम 26 जनवरी व 15 अगस्त आते ही देशभक्ति व निष्ठा की बाते करते है, पर देशहित पर लिखी हमारी यह कविता आपको सच्चाई का आयना दिखायेगी। आज भी हम सब को मिल कर इस देश को बेहतर बनाने के लिए बहुत से सुधार करने की अवश्यकता, आशा है हमारी कवितायें आपको पसंद आयेगी।

देशहित में कविता


दर्द ही दर्द हे, मेरे देश के सीने में,
इस दर्द से मेरा दिल भी पसीज जाता है।
ये जो बच्चे सो रहे है सड़को पर,
इनको देख विकास की बातों से भरोसा उठ जाता है।

कभी शहादत जवानों की सुनता हूँ,
तो कभी खुदकुशी किसानों की।
जब भी ये बेहाली देखता हूँ,
जय जवान, जय किसान का नारा भूल जाता हूँ।

राह चलती लड़की संग, जब ये दुर्व्यवहार होता है,
तब अपने दिये वोट पर, मैं ही खुद पछताता हूँ।
जब सरकारे घोटाला कर रही होती हे, 
तो आम इनसान को लाचार पाता हूँ।

जब जगमगाती गाड़ीयॉ, गरीबों को रौंद जाती है,
और अदालत में घरवालों को खरी खोटी सुनायी जाती है।
तब विश्वास होता हे, कानून तो अपना अंधा है।

हर बार दिल ऐसे ही दर्द में डूब जाता है,
जब देश का दर्द ऐसे सामने आता है।

देश के वीर शहीद सैनिको को समर्पित कविता


देख माँ तेरा आंचल रंग आया हूँ,
बच्चों को तेरी बाँहों में रोता छोड़ आया हूँ।
शिकायत तो उसको होगी ना माँ,
बिन बताए जिसे मैं चला आया हूँ।
जिंदगी के सफर में सबको अकेला छोड़ आया हूँ,
तुझसे मिलने को उस बूढ़ी मां को अकेला छोड़ आया हूँ।

मैं अभी थका तो नहीं था, 
पर तेरे कदमों में जा ये लगा आया हूँ। 
मैं मिटाकर सब रंग एक घर के,
तेरे गुलिस्तां को दुश्मनों से बचा आया हूँ।

मेरे भाई, मेरा बदला तो ले आएंगे,
दुश्मन को उसके घर में कुचल आएंगे।
ना उठा पाएगा नजर फिर से,
इस बार वो ऐसा कुछ कर आयेंगे।

मैं आगे बढ़ा, तो पीछे विरासत शहादत की छोड़ आया हूँ,
मैं अकेला चला था, आज अपने पीछे सैकड़ों को खड़ा कर आया हूँ।

देशभक्ति व देशहित से सम्बन्धित हमारी और कविताएँ


We have decided to share this Patriotic Poem Image of the complete poem with you, so you can share it easily at your social media sites.
Hindi Poem Image, देशहित पर कविता

3 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. who is the poet of this poem?

    ReplyDelete
  3. हमारे ब्लाॅग पर लिखी गई सभी कविताएँ स्वरचित है। यदि कोई कविता किसी महान कवि की प्रकाशित की गई है तो उनका नाम आप कविता में पढ सकते है।

    ReplyDelete

नेचर पर कविताएँ

  • Poem on Mountains in Hindi -
    हिमालय को हम पर्वतों का राजा कहते हैं। इसकी सुन्दरता और दर्द पर लिखी गई यह Hindi Poem आपको बहुत से Social Issues पर सोचने के लिए  मजबूर करेगा।Poetry on Mountains in Hindi - पर्वतों पर हिन्दी कवितातेरी खूबशूरती का दीदार करते हैं,जब भी मन हो...
  • Poem on Afforestation in Hindi - पेड़ो पर कविता
    वनीकरण पर कविताआज के समय में Afforestation(वनीकरण) ही हमको ग्लोबल वार्मिंग जैसी विकट समस्या से बचा सकता है। यह सुन्दर हिन्दी कविता आपको वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेगी, और एक सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी देगी।गर्मी का जब मौसम आतासूरज का चढता...
  • Uttarakhand Aapda 2021 Per Kavita - पहाड़ो का दर्द
    Hindi Poem on Disaster on Mountains Due to Construction Work - पहाड़ो पर हो रहे निर्माण व उसके परिणामइन पहाङी वादियो में धूल सी क्यों छा गयी,यह विकास की आंधी कैसी आयी है।दरक रहे हैं न जाने कितने हिस्से मेरे पहाङ के,ये टूटते पत्थर, फिसलती मिट्टी, न...

बचपन की यादों पर कविताएँ

  • Hindi Poetry on Life of Child Labor - बाल मजदूर की जिंदगी पर कविता
    यह Hindi Kavita on Life of Child Labor उस बच्चे के जीवन को बँया करती है, जिसको पढनें व खेलनें की उम्र में बाल मजदूरी पर लगना पड़ जाता है। बाल मजदूरी को बहुत करीब से महसूस करके यहाँ पंक्तियाँ लिखी गई हैं, जो आप सभी ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए...
  • Hindi Poem for Kids - बच्चो के लिए कविताएँ
    Best Hindi Poem for kids एक कविताओं का संग्रह है, जिसमें आपको अपने बच्चों के लिए different genres (Educational, Funny, Motivational, etc) की Hindi Poems के साथ-साथ बच्चो के लिए भरपूर मनोरंजन भी मिलेगा। साथ ही साथ Images भी हर कविता के साथ दी गई है,...
  • बचपन शीर्षक पर कविता - भाग 2 । Hindi Poem on Childhood
    वो यादें जो ताउम्र,दिल में घर कर जाती हैं।उम्र बढती रहती है,पर नजर वहीं रह जाती है।जब भी आगे बढता हूँ,वह मुझ पर पीछे से हँसता रहता है।यह जो मेरा बचपन है,हर पल मुझसे यूँ ही जुङा रहता है।चिढाता है मुझको,यह में क्या बन गया हूँ।हँसता है मुझ पर,यह मैं...