Poem No. 41 - दशहरा ( विजयादशमी) के संदर्भ मे

 अधर्म चाहे बलवान हो,

या धनवान,

या रावण जैसा सामर्थवान,


हर युग में आता है कोई राम सा,

सरलता जिसकी हो पहचान,

न किसी बात का हो अभिमान,

मर्यादाओं का हो जिनको ज्ञान।

Dusserha Greeting, Happy VijayaDashmi

हर युग में संग ही चलते हैं,

कभी धर्म प्रबल तो,

कभी अधर्म प्रबल।


अधर्म बलशाली जब हो जाता है,

तब हर युग में आ जाते हैं कोई बनकर राम,

कर देता है अन्त अधर्म का,

और बन जाता है वहाँ भगवान।


सभी पाठकों को दशहरा (विजयादशमी) की शुभकाभनाएँ।

No comments:

Post a Comment

नेचर पर कविताएँ

  • Poem on Mountains in Hindi -
    हिमालय को हम पर्वतों का राजा कहते हैं। इसकी सुन्दरता और दर्द पर लिखी गई यह Hindi Poem आपको बहुत से Social Issues पर सोचने के लिए  मजबूर करेगा।Poetry on Mountains in Hindi - पर्वतों पर हिन्दी कवितातेरी खूबशूरती का दीदार करते हैं,जब भी मन हो...
  • Poem on Afforestation in Hindi - पेड़ो पर कविता
    वनीकरण पर कविताआज के समय में Afforestation(वनीकरण) ही हमको ग्लोबल वार्मिंग जैसी विकट समस्या से बचा सकता है। यह सुन्दर हिन्दी कविता आपको वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेगी, और एक सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी देगी।गर्मी का जब मौसम आतासूरज का चढता...
  • Uttarakhand Aapda 2021 Per Kavita - पहाड़ो का दर्द
    Hindi Poem on Disaster on Mountains Due to Construction Work - पहाड़ो पर हो रहे निर्माण व उसके परिणामइन पहाङी वादियो में धूल सी क्यों छा गयी,यह विकास की आंधी कैसी आयी है।दरक रहे हैं न जाने कितने हिस्से मेरे पहाङ के,ये टूटते पत्थर, फिसलती मिट्टी, न...

बचपन की यादों पर कविताएँ

  • Hindi Poetry on Life of Child Labor - बाल मजदूर की जिंदगी पर कविता
    यह Hindi Kavita on Life of Child Labor उस बच्चे के जीवन को बँया करती है, जिसको पढनें व खेलनें की उम्र में बाल मजदूरी पर लगना पड़ जाता है। बाल मजदूरी को बहुत करीब से महसूस करके यहाँ पंक्तियाँ लिखी गई हैं, जो आप सभी ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए...
  • Hindi Poem for Kids - बच्चो के लिए कविताएँ
    Best Hindi Poem for kids एक कविताओं का संग्रह है, जिसमें आपको अपने बच्चों के लिए different genres (Educational, Funny, Motivational, etc) की Hindi Poems के साथ-साथ बच्चो के लिए भरपूर मनोरंजन भी मिलेगा। साथ ही साथ Images भी हर कविता के साथ दी गई है,...
  • बचपन शीर्षक पर कविता - भाग 2 । Hindi Poem on Childhood
    वो यादें जो ताउम्र,दिल में घर कर जाती हैं।उम्र बढती रहती है,पर नजर वहीं रह जाती है।जब भी आगे बढता हूँ,वह मुझ पर पीछे से हँसता रहता है।यह जो मेरा बचपन है,हर पल मुझसे यूँ ही जुङा रहता है।चिढाता है मुझको,यह में क्या बन गया हूँ।हँसता है मुझ पर,यह मैं...